पपीता से कैसे बनायें हेयर मास्क: पपीते के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं और इसके फायदों के बारे में भी जानते होंगे. पपीता आपकी सेहत के लिए कितना लाभदायक है इसे खाने से क्या फायदे होते है इन लाभों से आप अच्छे से परिचित है. (पपीता से कैसे बनाये हेयर मास्क) लेकिन क्या आप जानते है पपीता खाने से होने वाले फायदों के अलावा भी ये किस काम आ सकता है.
पपीता से बनायें हेयर मास्क, बालों की कुदरती देखभाल के लिए
इसमें पपाइन नाम का एंजाइम पाया जाता है जो आपके बालों को जड़ से मजबूत बनाता है| और आपके बालों को पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत भी बनाता है. आप पपीता को तेल, शहद, दही, नींबू आदि के साथ मिक्स करके हेयर मास्क बना सकते हैं ये हेयर मास्क आपके बालों को बिना नुकसान पहुंचाए पोषण देते हैं.
पपीता, जैतून का तेल व शहद- जैतून और पपीता का तेल दोनों ही बालो के लिए बहुत ही लाभकारी माने जाते है, क्योकि पपीता में विटामिन A, B और C मौजूद होते है. विटामिन A बालो के लिए बहुत अच्छा होता है और विटामीन B आपके सिर की स्किन को साफ करता है. इसके अलावा ये रूसी से राहत देता|
एक कटोरी में 3-4 चम्मच पपीते को पीसकर डालें फिर इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल व 1 चम्मच शहद मिला लें और अच्छे से मिक्स कर लें तो आपका मास्क तैयार हो जाता है इस मास्क को बालों के साथ बालों की जड़ों में लगाएं और 45 मिनट तक यूं ही रहने दें बाद में शैंपू से बाल धो लें|
खाली पेट पपीता खाने के फायदे – पपीता से कैसे बनाये हेयर मास्क
पपीता व दही- पपीते में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, पोटेशियम, कॉपर और बीटा-कैरोटीन मौजूद होते है, जो बालों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं| ये आपके बालो को लम्बा करता है और दही में खट्टापन होता है, जो बालों से गंदगी और आपकी त्वचा को शुष्क होने से बचाता है|
एक कटोरे में मुट्ठी भर पपीता डालें और उसमें 2 चम्मच दही मिलाएं, फिर इन्हें अच्छे से मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर लें अब इस पेस्ट को अच्छे से बालो की जड़ो में और बालो में लगा लीजिये. इसके बाद ऊपर से साफ तोलिया लेकर लपेट ले और 1 घंटे बाद शैम्पू से बालो को धो लीजिये|
पपीता, नींबू के रस व शहद- नींबू बालों की रूसी और खुजली से छुटकारा दिलाने में सहायक होता है. इसके लिए यह हेयर मास्क बेहद फायदेमंद है. बेजान बालो के लिए यह अमृत के सामान होता है बेजान बालो को कुछ ही दिनों में मजबूत और सुन्दर बना देता है, और बालो को सफ़ेद होने से भी रोकता है|
कच्चा पपीता के नुकसान
एक कटोरी में 8-9 टुकड़े पपीता लेकर इन्हें पीस लें. अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस व 1 चम्मच शहद मिलाएं इस मिश्रण को अपनी सिर की त्वचा में लगाएं तथा हल्के हाथों से सर की मालिश करें. 1 घंटे तक लगे रहने के बाद बालों को शैंपू से धो लें|
पपीता, केला व शहद- रूखे व बेजान बालों के लिए यह हेयर मास्क बेहद असरदार है, इसके लिए एक पके केले में 7-8 टुकड़े पपीते के डालकर मसलें. फिर इसमें 1 चम्मच शहद डालें सारी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को अपने पूरे बालों में लगाएं और 2-3 घंटों के लिए लगा रहने दें, और इसकी बाद बालो को अच्छे से शैंपू से धो लें|